मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिलने पर क्या बोले डीके शिवकुमार?
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द ही लोगों को बताएंगे कि सीबीआई ने उन्हें कैसे निशाना बनाया
Photo: DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच को खारिज करने के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद दिया, जो साल 2018 में शुरू की गई थी।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की योजना बना रही हैं, लेकिन वे इसके लिए समान रूप से तैयार हैं।कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, 'मैं यहां से उच्चतम न्यायालय में जजों को साष्टांग प्रणाम करता हूं। मैं कहता रहा हूं कि मैंने कुछ नहीं किया, लेकिन फिर भी मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे जल्द ही लोगों को बताएंगे कि सीबीआई ने उन्हें कैसे निशाना बनाया।
उन्होंने कहा कि मुझे उच्चतम न्यायालय से राहत की जानकारी मिली। मुझे पता चला कि मेरे ख़िलाफ़ बनाए गए मामले ग़लत पाए गए। जीवन में कई कठिनाइयों के बाद आज खुशी का दिन है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि यात्रा अब आसान है, शिवकुमार ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि यात्रा कठिन थी।
उन्होंने कहा, 'मैं आत्मविश्वास से जेल गया। वे मुझे जितना परेशान करेंगे, मैं राजनीतिक रूप से उतना ही ऊपर उठूंगा।'
उन्होंने देशभर में अपनी पार्टी के सभी नेताओं, दोस्तों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस संकट के दौरान उनका साथ दिया था।