विजयनगर जैन संघ के सदस्यों ने साध्वीश्री सुधाकंवर से किया चातुर्मास निवेदन

साध्वीश्री ने निवेदन को स्वीकार करते हुए उचित समय पर शुभ समाचार देने के संकेत दिए

विजयनगर जैन संघ के सदस्यों ने साध्वीश्री सुधाकंवर से किया चातुर्मास निवेदन

साधनाश्री,रत्नज्योति व  सुयशाश्रीजी के दर्शन कर उनसे आगामी चातुर्मास का निवेदन किया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत| वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ विजयनगर के वरिष्ठ श्रावकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष आनंदकुमार नाहर के नेतृत्व में तमिलनाडु के इरोड शहर में होली चातुर्मासार्थ विराजित साध्वीश्री सुधाकंवरजी, विजयप्रभाजी, साधनाश्री,रत्नज्योति व  सुयशाश्रीजी के दर्शन कर उनसे आगामी चातुर्मास का निवेदन किया| 

Dakshin Bharat at Google News
मंत्री कन्हैयालाल सुराणा ने बताया कि साध्वीश्री ने निवेदन को स्वीकार करते हुए उचित समय पर शुभ समाचार देने के संकेत दिए| 

वरिष्ठ श्रावक पूर्व अध्यक्ष वसंतकुमार रांका, पुखराज मेहता, निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्रकुमार कोठरी, उपाध्यक्ष राजेंद्रकुमार बोहरा, चेनराज छाजेड़, कोषाध्यक्ष सुरेशचंद्र खाब्या,रतनलाल बोहरा, सहमंत्री सुनीलकुमार लोढ़ा ने चातुर्मास हेतु निवेदन किया| सुनील लोढ़ा ने होली चातुर्मास पर 24 मार्च को विजयनगर के श्रावक श्राविकाओं का एक संघ ले जाने हेतु जिम्मेदारी ली|

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download