आयकर विभाग के अधिकारियों ने बेंगलूरु में मशहूर भोजनालय चेन पर छापा मारा
भोजनालय का स्वामित्व हैदराबाद स्थित समूह के पास है
By News Desk
On
Photo: incometaxindiaofficial FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को शहर के पॉश स्थानों पर स्थित एक लोकप्रिय भोजनालय चेन पर छापेमारी की।
भोजनालय का स्वामित्व हैदराबाद स्थित समूह के पास है। उसके कोरमंगला और इंदिरा नगर सहित बेंगलूरु में नौ आउटलेट हैं।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त छापे कर चोरी से संबंधित थे या किसी अन्य कारण से मारे गए थे।
भोजनालय की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
About The Author
Latest News
कर्नाटक: उच्च न्यायालय ने रजिस्ट्रार को ट्रांसजेंडरों के लिए संशोधित जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया
27 Dec 2024 14:09:12
Photo: PixaBay