उपराज्यपाल का बयान- जेल से नहीं चलेगी दिल्ली की सरकार
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा ...
By News Desk
On
Photo: delhi.gov.in
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को कहा कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। उनका यह बयान 'आप' नेताओं के उन बयानों की पृष्ठभूमि में आया है, जिनमें उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे, भले ही वे सलाखों के पीछे हों।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। बाद में यहां एक अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी।'