खरगे ने किया 'रोजगार क्रांति' का वादा, कहा- ऐसे बनाएंगे युवाओं का उज्ज्वल भविष्य

उन्होंने कहा कि कांग्रेस गारंटी देती है कि युवाओं का भविष्य अंधकारमय से उज्ज्वल हो जाएगा

खरगे ने किया 'रोजगार क्रांति' का वादा, कहा- ऐसे बनाएंगे युवाओं का उज्ज्वल भविष्य

Photo: @kharge X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी रोजगार के अवसर बढ़ाने, उद्यमिता को सक्षम करने और युवाओं की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाकर 'रोजगार क्रांति' की शुरुआत करेगी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गारंटी देती है कि युवाओं का भविष्य अंधकारमय से उज्ज्वल हो जाएगा। उन्होंने 'युवा न्याय' की गारंटी दोहराई, जिसे पार्टी सत्ता में आने पर लागू करेगी।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस पार्टी युवा न्याय गारंटी के माध्यम से 'रोजगार क्रांति' लाएगी।'

खरगे ने कहा, 'हम रोजगार के अवसर बढ़ाने, उद्यमशीलता को सक्षम बनाने और अपने युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।'

उन्होंने उसी पोस्ट में कहा, 'भर्ती भरोसा: नौकरी कैलेंडर के अनुसार, 30 लाख नई केंद्रीय सरकारी नौकरियां। पहली नौकरी पक्की: सभी शिक्षित युवाओं के लिए एक वर्ष की प्रशिक्षुता का अधिकार, 1 लाख रुपए प्रति वर्ष।'

खरगे ने कहा, 'पेपर लीक से मुक्ति: सभी पेपर लीक को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कानून। गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा: गिग श्रमिकों के लिए बेहतर कामकाजी परिस्थितियां और सामाजिक सुरक्षा।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'युवा रोशनी: युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड। हमारे युवाओं का भविष्य अंधकारमय से उज्ज्वल हो जाएगा। यह हमारी गारंटी है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download