जब टिकट देने की हुई घोषणा तो कक्षा में पढ़ा रहे थे भाजपा के ये उम्मीदवार!

इस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया

जब टिकट देने की हुई घोषणा तो कक्षा में पढ़ा रहे थे भाजपा के ये उम्मीदवार!

उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं

ग़ाज़ीपुर/दक्षिण भारत। उत्तर प्रदेश की ग़ाज़ीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पारसनाथ राय ने कहा कि जब उन्हें टिकट देने की घोषणा हुई, उस समय वे कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। 

बता दें कि इस सीट से सपा ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया। यहां कड़ा मुकाबले होने के सवाल पर राय ने कहा कि उनके सामने चाहे एक बार निर्वाचित हुए सांसद हों या पांच बार निर्वाचित हुए सांसद। उन्हें लड़ना और जीतना है।

पारसनाथ राय ने कहा, 'जब मुझे जानकारी मिली, मैं एक कक्षा में पढ़ा रहा था। संघ ने जैसे मुझे संगठन का एक और काम दे दिया है।'

राय ने बताया कि उन्होंने टिकट नहीं मांगा था। खुद को संघ का एक आम कार्यकर्ता और सिपाही बताते हुए राय ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

राय ने बताया कि वे पूरे जिले में घर-घर गए हैं। यही उनके काम का आधार है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी जो कांग्रेस का वोटबैंक नहीं, उसकी आस्था उसके लिए कोई मायने नहीं रखती: मोदी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस फिर से देश को पुराने 'दुर्दिनों' में लेकर जाना चाहती है
प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला
जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला