बांग्लादेशी सांसद के मामले में जासूसी विभाग के प्रमुख ने किए कई बड़े खुलासे

मामले में कई डिजिटल सबूत मिले हैं और आरोपी का बयान भी दर्ज किया जाएगा

बांग्लादेशी सांसद के मामले में जासूसी विभाग के प्रमुख ने किए कई बड़े खुलासे

Photo: MP Anwarul Azim Anar FB page

कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड के संबंध में बांग्लादेश के जासूसी विभाग के प्रमुख हारुनोर रशीद ने महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की है। 

Dakshin Bharat at Google News
रशीद ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल सीआईडी की मदद से उस डुप्लेक्स फ्लैट (हत्या की जगह) से जुड़ी सीवेज लाइन का निरीक्षण करेंगे।

रशीद ने कहा कि पूरी सीवेज लाइन को तोड़ने के लिए हमने सीआईडी पश्चिम बंगाल से मदद ली है। हम पहले से ही सीआईडी पश्चिम बंगाल मुख्यालय में आरोपी कसाई से पूछताछ कर रहे हैं।

रशीद ने कहा कि हमें कई डिजिटल सबूत मिले हैं और हम आरोपी कसाई का बयान भी दर्ज करेंगे।

रशीद ने कहा कि पूछताछ के बाद हमने बांग्लादेश में आरोपियों से बयान का मिलान किया। हमें परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी मिले हैं और हम उनका मिलान कर रहे हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download