रियासी हमला: आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एनआईए की टीम भी पहुंची

रविवार को शिव खोरी मंदिर से वैष्णो देवी मंदिर जा रही 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी

रियासी हमला: आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एनआईए की टीम भी पहुंची

Photo: NIA

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादी हमले की जांच मामले में  एनआईए की एक टीम भी वहां पहुंच गई है। वह स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय कर रही है। रविवार को यहां हुए आतंकवादी हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। 

Dakshin Bharat at Google News
इस बीच, सुरक्षा बलों ने हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक घेराबंदी एवं तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।

एनआईए के अधिकारी हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने की कोशिश की कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार को शिव खोरी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही 53 सीटों वाली बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। इससे बस सड़क से उतरकर पोनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई। बस में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के तीर्थयात्री सवार थे।

अधिकारियों ने बताया कि हमले में राजस्थान के दो वर्षीय एक लड़के और उत्तर प्रदेश के 14 वर्षीय लड़के सहित नौ लोगों की मौत हो गई। हमले में तीन से 50 वर्ष की आयु के 41 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 10 को गोलियां लगने से चोटें आईं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download