सिद्दरामैया ने विधानसभा सत्र से पहले की बैठक, मंत्रियों व अधिकारियों को दिया यह निर्देश
सिद्दरामैया ने विभागीय सचिवों से संभावित चर्चा विषयों पर विवरण एकत्र किया
By News Desk
On
Photo: Siddaramaiah.Official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने रविवार को मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को 15 जुलाई से शुरू हो रहे नौ दिवसीय विधानसभा सत्र के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
सीएमओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र से पहले प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने विभागीय मुद्दों को हल करने और व्यक्तिगत रूप से सत्र में भाग लेने के लिए मंत्रियों के अच्छी तरह से तैयार रहने के महत्त्व पर जोर दिया।बयान में कहा गया है कि गृह मंत्रालय कृष्णा में बैठक के दौरान सिद्दरामैया ने विभागीय सचिवों से संभावित चर्चा विषयों पर विवरण एकत्र किया तथा उन्हें प्रासंगिक सहायक आंकड़े संकलित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी सचिवों और विभागाध्यक्षों को अनिवार्य रूप से सत्र में उपस्थित रहना चाहिए तथा चर्चा के दौरान जवाब देने में मंत्रियों की सहायता करनी चाहिए।