कई नेताओं ने छोड़ी अजित पवार की राकांपा, सुप्रिया बोलीं- 'लोग बड़ी उम्मीदों से देख रहे'
'हमने अपनी विचारधारा और विकास की विचारधारा को कभी कमजोर नहीं होने दिया'
By News Desk
On
Photo: supriyasule FB page
मुंबई/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवाड़ से अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के कई नेता और पार्षद पुणे में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा-एससीपी में उनके आवास पर शामिल हो गए।
बता दें कि राकांपा की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के अध्यक्ष अजीत गव्हाणे भी यहां पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में से हैं। राकांपा की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के तीन अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी मंगलवार रात को पार्टी छोड़ दी थी।इस घटनाक्रम पर राकांपा-एससीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, 'मुझे लगता है कि पार्टी में हर किसी के अनुभव अलग-अलग हैं। हमने अपनी विचारधारा और विकास की विचारधारा को कभी कमजोर नहीं होने दिया।'
सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार विकास के लिए पिछले 60 वर्षों से महाराष्ट्र और केंद्र में लगातार काम कर रहे हैं। हम पवार साहब की विचारधारा में विश्वास करते हैं, लेकिन अन्य लोग भी उनकी ओर बड़ी उम्मीदों से देखते हैं और इसलिए उनके साथ जुड़ रहे हैं।