एमयूडीए मामला: सिद्दरामैया ने व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाने और छवि खराब करने का आरोप लगाया
सिद्दरामैया ने कर्नाटक विधान परिषद में कहा, 'आप जानबूझकर एक गैर-मुद्दे को मुद्दा बना रहे हैं'
Photo: Siddaramaiah.Official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने गुरुवार को मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण में कथित घोटाले को 'गैर-मुद्दा' करार दिया और विपक्षी भाजपा और जद (एस) पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाने और उनकी छवि खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
सिद्दरामैया ने कर्नाटक विधान परिषद में कहा, 'आप जानबूझकर एक गैर-मुद्दे को मुद्दा बना रहे हैं और एक निजी निशाना साध रहे हैं।'उन्होंने विपक्ष के सदस्यों के आरोपों को खारिज किया, जिन्होंने एमयूडीए द्वारा भूमि खोने वालों को कथित धोखाधड़ी से भूखंड आवंटित करने पर चर्चा की मांग की है, जिसमें उनकी पत्नी पार्वती को भी शामिल बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'कोई भी अवैध काम नहीं हुआ है। सबकुछ कानून के मुताबिक हुआ है। मुझे व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाने के लिए मैं आपकी कड़ी निंदा करता हूं। आपका उद्देश्य मेरी छवि खराब करना है।'
यह आरोप लगाया गया है कि सिद्दरामैया की पत्नी को मैसूरु के एक पॉश इलाके में वैकल्पिक भूखंड आवंटित किए गए थे, जिनकी संपत्ति का मूल्य उनकी भूमि के स्थान की तुलना में अधिक था।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि सिद्दरामैया के कई समर्थकों को भी कथित तौर पर इस तरह से लाभ मिला है।