जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेंगे: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने नौशेरा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेंगे: शाह

Photo: @BJP4India X account

नौशेरा/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने आपको सालों तक आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा। मोदी ने तय किया कि विपक्ष जो चाहे करे, लेकिन हम पहाड़ी समुदाय को आरक्षण जरूर देंगे।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि जब पहाड़ियों को आरक्षण दिया गया तो फारूक साहब ने यहां के गुर्जर भाइयों को उकसाना शुरू किया कि आपका आरक्षण चला जाएगा। मैंने राजौरी में वादा किया था कि गुर्जर बकरवाल का आरक्षण एक प्रतिशत भी कम नहीं होगा और पहाड़ी भाई-बहनों को आरक्षण मिलेगा और हमने अपना वो वादा निभाया।

शाह ने कहा कि पहाड़ी भाई-बहनों के आरक्षण का अधिकार कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने 70 वर्षों तक छीन रखा था। पहाड़ियों को आरक्षण न देने का इनका फैसला था। मोदी ने कहा कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को जो करना है, वे करें। हम पहाड़ियों को आरक्षण देंगे।

शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, एनसी ने कहा है कि पहाड़ियों, गुर्जर बकरवाल, दलित, वाल्मीकि, ओबीसी समुदाय को जो आरक्षण दिया गया, हम उस पर पुन: विचार करेंगे। राहुल गांधी अमेरिका में जाकर कहते हैं कि अब इनका विकास हो चुका है, अब इन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण हटाने नहीं देंगे।

शाह ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है, लेकिन कांग्रेस, एनसी वाले कहते हैं कि हम शेख अब्दुल्ला वाला ध्वज वापस लाना चाहते हैं। फारूक साहब, जितना जोर लगाना है, लगा लें, लेकिन अब कश्मीर में सिर्फ हमारा प्यारा तिरंगा ही लहराएगा।

शाह ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेंगे। विपक्ष नियंत्रण रेखा पर व्यापार बहाल करना चाहता है और पत्थरबाजों को रिहा करना चाहता है। भाजपा आपको भरोसा दिलाती है कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी आतंकवादी खुला नहीं घूमेगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download