इजराइल की बड़ी कार्रवाई के दावे पर क्या बोला ईरान?

'कुछ क्षेत्रों में सीमित क्षति हुई है'

इजराइल की बड़ी कार्रवाई के दावे पर क्या बोला ईरान?

Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। इजराइल के इस दावे के बाद कि उसने ईरान में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, तेहरान स्थित एक समाचार एजेंसी ने इसका खंडन किया है। उसने कहा कि एक जानकार सूत्र ने इजराइल के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने ईरान में 20 स्थानों पर हमले किए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
सूत्र ने बताया कि इजराइली सेना का यह दावा कि उसने ईरान में 20 स्थानों को निशाना बनाया है, झूठ है। उसने यह भी कहा कि दुश्मन द्वारा लक्षित स्थानों की संख्या इससे काफी कम है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि इजराइल द्वारा की गई कार्रवाई ईरानी सीमा के बाहर से की गई है और इससे सीमित क्षति हुई है। सूत्र ने पिछली रिपोर्ट की भी पुष्टि की कि तेहरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर के किसी भी सैन्य केंद्र को निशाना नहीं बनाया गया है।

सूत्र ने कहा, 'यह आरोप लगाने वाली रिपोर्टें कि इस हमले में 100 इज़रायली सैन्य विमानों की भूमिका थी, पूरी तरह से झूठ हैं, क्योंकि इज़राइल अपने कमजोर हमले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश कर रहा है।'

ईरानी एयर डिफेंस ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि इजराइल के आपराधिक, नाजायज और नकली शासन ने तनाव बढ़ाने के लिए 26 अक्टूबर की सुबह तेहरान, खुज़स्तान और इलम प्रांतों में कुछ सैन्य स्थलों पर हमले किए।

इसमें कहा गया है कि ईरान के एयर डिफेंस ने आक्रामक कृत्यों को रोका और सफलतापूर्वक उनका सामना किया। साथ ही कहा गया है कि कुछ क्षेत्रों में सीमित क्षति हुई है, जिसके आयामों की जांच की जा रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download