अभिषेक के साथ 'रिश्ते' के कयासों पर क्या बोलीं निमरत कौर?

निमरत ने अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ते को लेकर अफवाहों पर खुलकर बात की है

अभिषेक के साथ 'रिश्ते' के कयासों पर क्या बोलीं निमरत कौर?

Photo: nimratofficial Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। सोशल मीडिया पर चल रहीं अटकलों की मानें तो बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच चीजें 'ठीक नहीं चल रही' हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की ज़िंदगी में मॉडल और अभिनेत्री निमरत कौर ने प्रवेश किया है। 

Dakshin Bharat at Google News
इन कयासों में यह दावा किया जा रहा है कि 'दसवीं' एक्ट्रेस निमरत कौर और जूनियर बच्चन हाल में डेटिंग कर रहे थे और अभिषेक जल्द ही ऐश्वर्या राय से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं।

हालांकि ये अटकलें कोरी अफवाहें हैं, क्योंकि इनमें से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कोई टिप्पणी नहीं की या कोई बयान जारी नहीं किया था।

अब निमरत कौर सामने आई हैं और अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ते को लेकर अफवाहों पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं कुछ भी कर सकती हूं और लोग अभी भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं। ऐसी अफ़वाह को रोक नहीं सकते हैं और मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हूं।'

ऐसा कहा जाता था कि निमरत कौर और अभिषेक बच्चन की मुलाकात फिल्म 'दसवीं' के सेट पर हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे के काम की तारीफ की और दोस्त बन गए।

दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय ने जलसा (बच्चन का घर) छोड़ दिया था, जिसके बाद अभिषेक और निमरत की डेटिंग की अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। बाद में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ ससुराल पहुंचीं। 'जलसा' में एंट्री लेते उनकी तस्वीरें भी वायरल हुई थीं।

अभिषेक बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू क्लिप भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया गया है कि एंकर, अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ शादी के 15 साल पूरे होने पर बधाई दे रहे हैं। जूनियर बच्चन ने सभी झंझटों को दूर करने के लिए 'टचवुड' कहकर जवाब दिया।

वहीं निमरत कौर ने कहा कि 'शादियां लंबे समय तक नहीं टिकतीं' और जोर से हंसने लगीं, जिससे अभिषेक बच्चन दंग रह गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download