कर्नाटक: प्रियांक खरगे ने दो प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रम लॉन्च किए

बेंगलूरु टेक समिट 2024 के लिए इवेंट ऐप का भी अनावरण किया

कर्नाटक: प्रियांक खरगे ने दो प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रम लॉन्च किए

Photo: PriyankMKharge FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने मंगलवार को दो प्रमुख स्टार्टअप कार्यक्रम 'एलेवेट 2024' और केएएन (कर्नाटक एक्सेलेरेशन नेटवर्क) लॉन्च किए।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों के अनुसार, एलेवेट 2024 एक अनुदान सहायता बीज वित्त पोषण योजना है, जिसे राज्य में प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

केएएन एक नेटवर्क है, जो बेंगलूरु से परे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे राज्य में विकासशील स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन, बाजार पहुंच और वित्तपोषण के अवसर प्रदान करता है।

इस अवसर पर खरगे ने नवाचार और उद्यमिता के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। मंत्री ने कहा कि कर्नाटक लंबे समय से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है और एलेवेट एवं केएएन दोनों को विशेष रूप से विकास के लिए एक मार्ग प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि देश की 112 यूनिकॉर्न कंपनियों में से 45 बेंगलूरु में हैं, जिनका कुल मूल्यांकन 161 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। हमारा लक्ष्य दुनिया की शीर्ष तीन रैंकिंग में जगह बनाना है।

उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि एलेवेट और केएएन मिलकर स्टार्टअप्स को वित्तपोषण चुनौतियों से निपटने, उनके परिचालन को बढ़ाने और नवाचार और उद्यमिता के अग्रणी केंद्र के रूप में कर्नाटक की प्रतिष्ठा को मजबूत करने में सक्षम बनाएंगे।

मंत्री ने अगले महीने आयोजित होने वाले बेंगलूरु टेक समिट 2024 के लिए इवेंट ऐप का भी अनावरण किया।

अधिकारियों ने बताया कि यह ऐप पंजीकृत प्रतिनिधियों, प्रदर्शकों और वक्ताओं को शिखर सम्मेलन के दौरान एक समग्र और सुव्यवस्थित अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download