इजराइली कार्रवाई से ईरान के मारे गए जवानों की संख्या बढ़कर 4 हुई
अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में 10 जवानों की मौत भी हुई
Photo: mehrnews website
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान पर इजराइल द्वारा शनिवार को की गई सैन्य कार्रवाई में मृतक जवानों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
इससे पहले, शनिवार सुबह ईरानी सेना ने घोषणा की थी कि इस्लामी गणतंत्र की सेना के दो जवान अपने देश की रक्षा करने और राष्ट्र के हितों को नुकसान से बचाने के लिए दुश्मन के प्रक्षेपास्त्रों का सामना करते हुए मारे गए।ईरान वायु रक्षा बल ने कहा कि इस्लामी गणराज्य के अधिकारियों द्वारा इजराइल को किसी भी दुस्साहसिक कार्रवाई से बचने के लिए दी गई पूर्व चेतावनियों के बावजूद, तेल अवीव शासन ने शनिवार सुबह तनाव पैदा करने वाली कार्रवाई में तेहरान, खुज़स्तान और इलम प्रांतों में कई सैन्य स्थलों पर हमले किए थे।
एक बयान में कहा गया कि इजराइली शासन के हमले का देश की एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली द्वारा सफलतापूर्वक मुकाबला किया गया। साथ ही कहा गया कि इजराइल की आक्रामक कार्रवाई से कई स्थलों को सीमित क्षति हुई।
दूसरी ओर एक पुलिस गश्ती दल पर अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में दस जवानों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हमले में जवानों और कानून प्रवर्तन दल के सदस्यों को निशाना बनाया गया। सिस्तान-बलोचिस्तान पुलिस ने एक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की।
इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाया जा रहा है।