पौधे लगाकर दिया पर्यावरण के लिए चेतना का संदेश
टीडब्ल्यूएससी ने बेंगलूरु, गुरुग्राम और मुंबई में पौधारोपण अभियान चलाया
By News Desk
On
इसमें 'ग्रो बिलियन ट्रीज़' का सहयोग रहा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टीडब्ल्यूएससी ने 25 अक्टूबर को बेंगलूरु, गुरुग्राम और मुंबई में पौधारोपण अभियान चलाया। इसमें 'ग्रो बिलियन ट्रीज़' का सहयोग रहा, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने, पर्यावरण का संरक्षण करने और लोगों के सहयोग से बड़ी संख्या में पौधे लगाने तथा उनकी सुरक्षा करने के लिए समर्पित पहल है।
संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टीडब्ल्यूएससी में यह अभियान कर्मचारियों और समाज में पर्यावरण चेतना की संस्कृति को विकसित करने की दिशा में कदम है।ग्रो बिलियन ट्रीज़ के साथ साझेदारी के जरिए टीडब्ल्यूएससी पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देने और लोगों को हरित एवं अधिक टिकाऊ भविष्य की दिशा में छोटे, लेकिन प्रभावशाली कदम उठाने के लिए प्रेरित करने के वास्ते प्रतिबद्ध है।
इस आयोजन में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
About The Author
Related Posts
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प