इजराइल के धावे से ईरान में मचा हड़कंप, कई जगह सुने गए धमाके
ईरान की राजधानी में इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी धमाके की खबरें मिली हैं
Photo: idfonline FB Page
तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान के खिलाफ इजराइल द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई के दौरान राजधानी तेहरान और निकटवर्ती करज शहर में धमाके सुने गए। इजराइली मीडिया की रिपोर्टों में दावा किया गया है कि सीरिया और इराक में भी धमाके सुने गए और हवाई रक्षा प्रणालियां कथित तौर पर सक्रिय हो गईं।
वहीं, ईरानी मीडिया के अनुसार, शनिवार सुबह तेहरान और निकटवर्ती करज शहर में पांच धमाकों की आवाज सुनी गई, जिसे ईरान पर इजराइल के जवाबी हमले की शुरुआत माना जा रहा है।इज़राइली अधिकारियों ने आर्मी रेडियो को पुष्टि की कि उनके देश ने ईरानभर में लक्ष्यों पर हमले शुरू कर दिए। इजराइल ने कथित तौर पर ईरान में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर के मुख्यालय पर हमला किया।
आईडीएफ प्रवक्ता आरएडीएम डैनियल हगारी ने कहा, 'मैं अब पुष्टि कर सकता हूँ कि हमने इजराइल के खिलाफ ईरान के हमलों के लिए अपनी प्रतिक्रिया पूरी कर ली है। हमने ईरान में सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए, जिससे इजराइल के लिए तत्काल खतरे को विफल किया जा सका।'
एक समाचार चैनल ने इज़राइली अधिकारियों के हवाले से कहा, 'हम उन चीजों को निशाना बना रहे हैं, जो अतीत में हमारे लिए खतरा रही हैं या भविष्य में हो सकती हैं।' उन्होंने कहा कि इजराइल ईरानी परमाणु सुविधाओं या तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं कर रहा है, बल्कि सैन्य लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
हमलों के मद्देनजर ईरान में व्यापक स्तर पर इंटरनेट सेवा बाधित होने की खबरें आईं। ईरानी मीडिया ने कहा कि तेहरान में किए गए कई हमलों में दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी तेहरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
कराज, वह शहर है जहां धमाकों की आवाज सुनी गई, वहां ईरान का एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र भी है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने कहा कि तेहरान के आसमान में रॉकेट या हवाई जहाज की आवाज सुनने की अभी तक कोई खबर नहीं मिली है।
ईरानी अधिकारी और मीडिया इस बात से इन्कार कर रहे हैं कि इजराइली हवाई हमले हुए थे। उनका कहना है कि विस्फोट ईरानी वायुरक्षा प्रणाली की वजह से हुए थे।
ईरान की राजधानी में इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी धमाके की खबरें मिली हैं। हालांकि ईरानी अधिकारियों ने ऐसा कुछ भी होने से इन्कार किया है।