'गारंटी' टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए सिद्दरामय्या ने किस 'विरासत' का जिक्र किया?

वे कांग्रेस और भाजपा के बीच छिड़े वाक्-युद्ध में शामिल हो गए

'गारंटी' टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए सिद्दरामय्या ने किस 'विरासत' का जिक्र किया?

Photo: INCKarnataka FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी 'गारंटी' टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस पर अंगुली उठाने से पहले भाजपा की कर्नाटक इकाई की 'विनाशकारी' विरासत को देखना चाहिए।

Dakshin Bharat at Google News
मुख्यमंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की, पार्टी के एक कार्यक्रम में चुनावी गारंटी संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच छिड़े वाक्-युद्ध में शामिल हो गए।

सिद्दरामय्या ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'श्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस पर अंगुली उठाने से पहले कर्नाटक भाजपा की विनाशकारी विरासत पर गौर करें! हम अपने लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रहे हैं, सभी 5 गारंटियों को 52,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के बजट के साथ लागू किया गया है। कर्नाटक के भविष्य के निर्माण के लिए 52,903 करोड़ रुपए का अतिरिक्त पूंजीगत व्यय किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कर्नाटक को 40 प्रतिशत कमीशनखोरी से ग्रस्त कर दिया है, जिससे संसाधन नष्ट हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम उसी 40 प्रतिशत का इस्तेमाल लोगों के लाभ के लिए कर रहे हैं। आपकी 'उपलब्धि' क्या रही? भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा देना, कर्नाटक को कर्ज में डूबा छोड़ना और अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए दुष्प्रचार का इस्तेमाल करना?'

सिद्दरामय्या ने कहा, 'और यह न भूलें: आपके कार्यकाल में भारत का ऋण वित्त वर्ष 2025 तक 185.27 ट्रिलियन रुपए तक पहुंचने का अनुमान है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 56.8 प्रतिशत है! यह सिर्फ खराब शासन नहीं है; यह एक बोझ है, जो आप हर भारतीय की पीठ पर डाल रहे हैं।'

उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने केंद्र के खजाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने गारंटी योजनाओं को लागू करने से रोकने के लिए राज्य को उसके उचित हिस्से से वंचित रखा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए