मैसूरु: 'जीतो आफ़िस' में कन्नड़ राज्योत्सव मनाया गया
'राजस्थानी लोग जहां भी जाते हैं, वे अपनी कर्मभूमि को नहीं भूलते'
By News Desk
On
कन्नड़ ध्वज फहराकर सबको शुभकामनाएं दीं
मैसूरु/दक्षिण भारत। मैसूरु के 'जीतो आफ़िस' में कन्नड़ राज्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां चामुंडेश्वरी के चित्र के सामने मैसूरु यातायात पुलिस के सह आयुक्त परशुरामापा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
जीतो मैसूरु चैप्टर चेयरमैन विनोद बाकलीवाल ने कन्नड़ ध्वज फहराकर सबको शुभकामनाएं दीं। इस मौक़े पर पूर्व जीतो मैसूरु चेयरमैन कांतिलाल जैन, मुख्य सचिव गौतम सालेचा, सचिव प्रेम पालरेचा, सह ख़ज़ांची गौतम बागमार, लेडीज़ विंग चेयरपर्सन मोना भटेवरा, उप चेयरपर्सन सरिता बागमार, लेडीज़ विंग मुख्य सचिव रजनी डाकलिया, समाजसेवी कांतिलाल पटवारी एवं बडी संख्या में लोग मौजूद थे।सभी ने जीतो के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थानी लोग जहां भी जाते हैं, वे अपनी कर्मभूमि को नहीं भूलते एवं स्थानीय लोगों के साथ दूध और शक्कर की तरह घुलमिल जाते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्कृष्ट राजभाषा कार्यान्वयन पुरस्कार' मिला
04 Dec 2024 18:43:34
आईटीआई लि. के अध्यक्ष ने संस्थान के कार्मिकों को बधाई दी