'जीतो बेंगलूरु' साउथ का आउट-डोर कार्यक्रम हुआ

सदस्यों ने ट्रेकिंग और टीम बिल्डिंग खेलों में भाग लिया

'जीतो बेंगलूरु' साउथ का आउट-डोर कार्यक्रम हुआ

पहाड़ी हैदरअली बेट्टा पर करीब 150 सदस्यों ने ट्रेकिंग की

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जीतो बेंगलूरु साउथ चेप्टर ने सदस्यों के लिए शहर के बाहरी क्षेत्र में ट्रेकिंग, टीम-बिल्डिंग गेम्स और स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें 190 लोगों ने भाग लिया। स्टेंसिल द्वारा प्रायोजित इस आयोजन का आकर्षण था- प्राकृतिक परिवेश में ट्रेकिंग का लुत्फ़ उठाना और डिस्कवरी विलेज में टीम बिल्डिंग गेम्स तथा खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना।

Dakshin Bharat at Google News
पहाड़ी हैदरअली बेट्टा पर करीब 150 सदस्यों ने ट्रेकिंग की। इसके बाद सदस्यों और उनके परिजन ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया। इसका मकसद सदस्यों के बीच नेटवर्किंग को मज़बूती देना था। परिवार के सदस्यों ने भी उत्साह के साथ मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया।  

इस अवसर पर एक विशेष संगीत प्रस्तुति हुई। ड्रमिंग परफॉर्मेंस ने सबको मंत्रमुग्ध किया। स्टेंसिल प्रतिष्ठान के लूनिया परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। संस्था के मुख्य सचिव नितिन लूनिया ने आगामी कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 'ग्लोरियस गुजरात' यात्रा का आयोजन किया जाएगा। पांच दिनों की इस पर्यटन यात्रा में गुजरात के विभिन्न स्थानों के अवलोकन का मौका मिलगा।

ट्रेकिंग व टीम बिल्डिंग कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने तथा सुचारु रूप से कार्यान्वित करने में स्पोर्ट्स संयोजक चेतन बोहरा, सह-संयोजक चेतन लाढानी और महावीर भंसाली की भूमिका उल्लेखनीय रही। समस्त प्रबंधन समिति सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जीतो केकेजी जोन के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन, जीतो बेंगलूरु साउथ के उप चेयरमैन महेंद्र रांका, कोषाध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा, सह कोषाध्यक्ष महावीर दांतेवाडिया और प्रबंध समिति के सदस्य भी परिवार सहित मौजूद थे।

संस्था के चेयरमैन रणजीत सोलंकी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ट्रेकिंग और टीम बिल्डिंग गेम्स को लेकर सदस्यों ने उल्लेखनीय उत्साह दिखाया है। इससे सदस्यों के बीच नेटवर्किंग  तथा परिवारों के बीच आपसी रिश्ता और मज़बूत बन सकेगा। उन्होंने प्रतिष्ठान स्टेंसिल का आभार जताया और भविष्य में भी समर्थन की आशा व्यक्त की।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download