प्रधानमंत्री से कहा कि हम अगले मुख्यमंत्री पर भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे: एकनाथ शिंदे

शिंदे ने कहा, 'हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए भाजपा के फैसले का पूरा समर्थन करेगी'

प्रधानमंत्री से कहा कि हम अगले मुख्यमंत्री पर भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे: एकनाथ शिंदे

Photo: mieknathshinde FB Page

ठाणे/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कहा कि वे अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के भाजपा नेतृत्व के फैसले का 'पूरी तरह समर्थन' करेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शिंदे की घोषणा से भाजपा के लिए तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो गया है।

शिंदे ने ठाणे में अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने कल प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को फोन किया और उनसे (मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर) निर्णय लेने को कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जो भी निर्णय लेंगे, मैं उसका पालन करूंगा।'

शिंदे ने कहा, 'हमारी शिवसेना महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम के लिए भाजपा के फैसले का पूरा समर्थन करेगी। हमारी तरफ से कोई गतिरोधक नहीं है।'

शिंदे ने उन खबरों को खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल करने के बावजूद मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरा कार्यकाल न मिलने से वे निराश हैं। उन्होंने कहा, 'कोई भी नाराज नहीं है। हमने महायुति के तौर पर काम किया है।'

यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस बात से निराश हैं कि उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं मिल रहा है, शिंदे ने कहा, 'ऐसी कोई बात नहीं है। आपको याद रखना चाहिए कि भाजपा ने मुख्यमंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल का समर्थन किया था।'

जब उनसे पूछा गया कि नए मंत्रिमंडल में कौन-कौन उपमुख्यमंत्री होंगे, तो शिंदे ने कहा, 'कल दिल्ली में अमित भाई (शाह) के साथ बैठक होगी और सभी संबंधित निर्णय वहीं लिए जाएंगे।'

उन्होंने कहा कि अगली सरकार बनाने की रूपरेखा गुरुवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में तय की जाएगी।

उन्होंने कहा, 'मैं इस शानदार जीत के लिए एक बार फिर महाराष्ट्र की जनता और मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download