हुब्बल्ली टीम ने जीता मारवाड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट कप
कर्नाटक की 9 टीमाें ने भाग लिया
By News Desk
On

पदाधिकारियाें ने ट्रॉफी का वितरण किया
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बेलगावी शाखा के आतिथ्य में बेलगावी में दाे दिवसीय प्रांतीय स्तर के मारवाड़ी प्रीमियर लीग-2025 का आयाेजन किया गया, जिसमें कर्नाटक की 9 टीमाें ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकेत रिटाेलिया, कर्नाटक प्रांतीय अध्यक्ष माेहित शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नितेश टिबड़ेवाल सहित अनेक शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।बेलगावी शाखा के सचिव नटवर माेदानी ने बताया कि शाखा अध्यक्ष गाेपाल उपाध्याय के नेतृत्व में यह आयाेजन किया गया, जिसमें लगभग 150 खिलाड़ियाें ने हिस्सा लिया है। इस क्रिकेट प्रतियाेगिता में ऑर्बिट प्ले यंग स्टार्स हुब्बल्ली टीम ने फाइनल मैच जीत कर एमपीएल कप पर कब्जा किया।
बेलगावी की टीम उपविजेता रही। पदाधिकारियाें ने ट्रॉफी का वितरण किया। प्रांतीय अध्यक्ष माेहित शर्मा ने सभी युवा साथियाें के सहयाेग के लिए धन्यवाद दिया।
About The Author
Related Posts
Latest News

18 Apr 2025 12:27:37
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हिंसा पर बांग्लादेशी अधिकारियों की टिप्पणियों को खारिज किया और...