प्रफुल्ल कुमार महंत ने एजीपी-भाजपा गठबंधन का किया विरोध
On
प्रफुल्ल कुमार महंत ने एजीपी-भाजपा गठबंधन का किया विरोध
गुवाहाटी/भाषा। असम के पूर्व मुख्यमंत्री और असम गण परिषद (एजीपी) के संस्थापक-अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार महंत ने अपनी पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में मीडिया से पता चला। साथ ही, उन्होंने पार्टी नेताओं से इस फैसले पर पुनर्विचार करने कहा है।
महंत ने यहां पत्रकारों से कहा, मैं इस गठबंधन का विरोध करता हूं क्योंकि एक क्षेत्रीय पार्टी होने के नाते एजीपी को सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और उसका लक्ष्य अपना क्षेत्रीय चरित्र अक्षुण्ण बनाए रखना होना चाहिए।उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को आम सभा की बैठक बुलानी चाहिए और वहां हुए निर्णय के अनुसार काम करना चाहिए। महंत ने कहा, मुझे अब भी उम्मीद है कि वे इस फैसले पर फिर से विचार करेंगे और पार्टी के सदस्यों के साथ मामले पर चर्चा करेंगे।
Tags: