11 साल की उम्र में देखा था चैंपियन बनने का सपना, गुकेश ने ऐसे रचा इतिहास

अब गुकेश अपने गुरु आनंद के साथ शतरंज के विश्व चैंपियन की सूची में शामिल हो गए

11 साल की उम्र में देखा था चैंपियन बनने का सपना, गुकेश ने ऐसे रचा इतिहास

Photo: gukesh.official Instagram account

चेन्नई/दक्षिण भारत। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गुरुवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में चीन के डिंग लिरेन को हराकर शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बन गए।

Dakshin Bharat at Google News
गुकेश की खिताबी जीत 14वें राउंड में मौजूदा चैंपियन डिंग को हराने के बाद हुई। खेल ड्रा के लिए निर्धारित था लेकिन मौजूदा चैंपियन डिंग ने 55वीं चाल में गलती कर दी, जिससे खेल अपने प्रतिद्वंद्वी को दे दिया गया।

11 साल की उम्र में दिए गए एक इंटरव्यू में डी गुकेश ने दुनिया में सबसे कम उम्र के शतरंज चैंपियन बनने का सपना देखा था, अगस्त 2023 के बाद से अपनी जबरदस्त प्रदर्शन के बाद जब गुकेश ने पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को रेटिंग में शीर्ष स्थान पर रहने वाले भारतीय के रूप में पछाड़ दिया तो इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल की।

यह क्लिप तब वायरल हो गई, जब अप्रैल में टोरंटो में कैंडिडेट टूर्नामेंट के इतिहास में उन्हें सबसे कम उम्र के चैंपियन का ताज पहनाया गया। शतरंज ओलंपियाड में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद वह बुडापेस्ट में भारत के ऐतिहासिक गोल्डन डबल में असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी  बन गए। 

अब गुकेश अपने गुरु आनंद के साथ शतरंज के विश्व चैंपियन की सूची में शामिल हो गए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download