मोदी के राज में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने के दिन खत्म: शाह

मोदी के राज में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने के दिन खत्म: शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

मुरादाबाद/दक्षिण भारत। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने के दिन अब समाप्त हो गए हैं। देश में मोदी की सरकार है। सरकार ने अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ली। देश विरोधी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया है।

Dakshin Bharat at Google News
शाह ने कहा कि भाजपा ने महागठबंधन की पराजय की शुरुआत मुरादाबाद से ही करने का फैसला किया है। महागठबंधन वालों से मैं पूछना चाहता हूं कि उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है? हमारे यहां तो तय है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। दूसरी ओर नेतृत्वविहीन गठबंधन है। ऐसा गठबंधन देश का विकास नहीं कर सकता।

सर्जिकल स्ट्राइक से आतंक पर प्र​हार
शाह ने कहा कि उरी में जब आतंकवादियों ने हमला किया, तो मोदी सरकार के रहते ही थल सेना ने पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकवादियों का खात्मा किया। सर्जिकल स्ट्राइक से पहले अमेरिका और इजरायल दो ही देश ऐसे थे, जिन्होंने अपने यहां हुए हमलों का बदला लिया था। मोदी ने इन देशों की सूची में तीसरा नाम भारत का जोड़ दिया है।

शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में उत्साह था। पूरे देश के अंदर हौसला जगा। पूरे देश में स्वाभिमान जगा और ये विपक्ष के लोग मातम मना रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी वायुसेना प्रमुख पर उंगली उठा रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम वो पार्टी हैं, जो देश के वीर जवानों पर गर्व करती है। जवानों पर ऐसे सवाल उठाना आपकी पार्टी को ही शोभा देता है।

एक-दूसरे का मुंह न देखने वाले हुए इकट्ठे
शाह ने कहा कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जिसके शपथ लेते ही दुश्मनों के दिल में डर बैठ जाए। उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी एक-दूसरे का मुंह तक नहीं देखने वाले आज इसलिए इकठ्ठा हुए हैं, क्योंकि उन्हें मोदी से डर लगता है। चाहे कितनी ही पार्टियां इकठ्ठी हो जाएं, इस बार भी कमल खिलना तय है।

शाह ने कहा कि इंदिराजी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, गरीबी नहीं हटी। फिर राजीव गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, तब भी गरीबी नहीं हटी। अब राहुल गांधी गरीबी हटाओ की बात करते हैं। जिन्होंने गरीबी देखी ही नहीं, वो क्या गरीबी हटाएंगे! उन्होंने कहा कि देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपए देने का काम मोदी सरकार ने किया है।

देश की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा
शाह ने कहा कि देश की सुरक्षा आज सबसे बड़ा मुद्दा है। मोदी के अलावा और कोई देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के बारे में अखिलेश, मायावती, राहुल सब पूछते हैं कि प्रूफ कहां हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपको कोई सबूत मांगने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान के टीवी चैनल खोल कर देख लो, मालूम पड़ जाएगा कि वहां क्या हुआ।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 74 सीटों में अब कमल खिलने वाला है। उत्तर प्रदेश की जनता को तय करना है कि उन्हें जातिवाद पर चलने वाली सरकार चाहिए या देश को सुरक्षित करने वाली और देश को विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाने वाली सरकार चाहिए।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download