सरल स्वास्थ्य प्रणाली बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर काम करेगा भारत : नड्डा

सरल स्वास्थ्य प्रणाली बनाने के लिए डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर काम करेगा भारत : नड्डा

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने बुधवार को टेडरोस अदनोम गेब्रेयेसस को विश्व स्वास्थ्य संगठन का महानिदेशक नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि भारत डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर सरल स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करेगा, विशेष रूप से विकासशील देशों के लिए। इथोपिया के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गेब्रेयेसस को मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य संगठन का प्रमुख बनने वाले पहले अफ्रीकी और गैर-मेडिकल (डॉक्टर) हैं। नड्डा ने कहा, स्वास्थ्य संकट की स्थिति से निपटने के लिए भारत डब्ल्यूएचओ के नए महानिदेशक के साथ मिलकर मजबूत, सरल स्वास्थ्य प्रणाली विकसित करने, विशेष रूप से विकासशील देशों के लिए, को उत्सुक है। गेब्रेयेसस को इथोपिया की सरकार ने नामित किया था। उनका पांच वर्ष का कार्यकाल एक जुलाई से शुरू होगा। नड्डा ने इससे पहले जिनिवा में ७०वें विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित किया था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download