वायनाड में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी रहेंगी मौजूद

वायनाड में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे राहुल गांधी, प्रियंका भी रहेंगी मौजूद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कोझिकोड/भाषा। उत्तर प्रदेश में अपनी परंपरागत अमेठी सीट के अलावा केरल में वायनाड संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नितला ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि नामांकन के दौरान गांधी के साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी। गांधी बुधवार रात को यहां पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

उनके कुछ देर बाद प्रियंका भी यहां पहुंचीं। राहुल गांधी जब हवाई अड्डे से बाहर निकले तो बड़ी संख्या में पार्टी के युवा कार्यकर्ता स्वागत करते हुए नजर आए। गांधी ने भी अभिवादन किया। कांग्रेस प्रमुख की चेन्नितला, ओम्मन चांडी, मुल्लापल्ली रामचंद्रन, आईयूएमल नेता पीके कुन्हलिकुट्ट और ईटी मुहम्मद बशीर ने अगवानी की। बाद में वह और प्रियंका हवाई अड्डे से सुरक्षित मार्ग से गेस्ट हाउस गए।

चांडी ने कहा कि वायनाड में राहुल की उम्मीदवारी से यूडीएफ को 23 अप्रैल को चुनाव में जीत मिलेगी। दिन में असम और नगालैंड में कई चुनावी सभाएं करने के बाद राहुल गांधी रात करीब साढ़े नौ बजे यहां करीपुर हवाई अड्डा पहुंचे थे।

चेन्नितला ने कहा, नामांकन पत्र भरने से पहले सुबह करीब साढ़े नौ बजे कांग्रेस प्रमुख रोडशो करेंगे। वासनिक ने दावा किया कि राहुल गांधी की उम्मीदवारी से वायनाड संसदीय क्षेत्र के लोग बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, पूरी कांग्रेस पार्टी और यूडीएफ ने राहुलजी को केरल से चुनाव लड़ने का निमंत्रण दिया था। इसी तरह के निमंत्रण कर्नाटक और तमिलनाडु से भी आए थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download