अफ़गानिस्तान में हुईं दो बस दुर्घटनाएं, 52 लोगों ने गंवाई जान
65 अन्य घायल हो गए

Photo: PixaBay
काबुल/दक्षिण भारत। मध्य अफगानिस्तान के राजमार्ग पर ईंधन टैंकर और ट्रक के बीच हुईं दो बस दुर्घटनाओं में 52 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग घायल हो गए। तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति प्रमुख हमीदुल्ला निसार ने एक्स पर बताया कि ये दुर्घटनाएं बुधवार देर रात गजनी प्रांत में राजधानी काबुल और दक्षिणी कांधार शहर के बीच एक ही राजमार्ग पर हुईं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि प्रत्येक दुर्घटना में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए।मुख्य सरकारी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘हमें बड़े अफसोस के साथ पता चला है कि काबुल-कांधार राजमार्ग पर दो घातक यातायात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें हमारे 52 देशवासी मारे गए और 65 अन्य घायल हो गए।’
निसार ने बताया कि एक बस मध्य गजनी के शाहबाज गांव के पास एक ईंधन टैंकर से टकरा गई, जबकि दूसरी बस पूर्वी जिले अंदार में एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
बता दें कि अफगानिस्तान में यातायात दुर्घटनाएं आम बात हैं, जिसका एक कारण दशकों के संघर्ष के बाद खराब सड़कें, राजमार्गों पर खतरनाक ड्राइविंग, तथा विनियमन का अभाव है।
मार्च में दक्षिणी हेलमंद प्रांत में एक बस के ईंधन टैंकर से टकराने और उसमें आग लगने से 20 से अधिक लोग मारे गए और 38 घायल हो गए।
ईंधन टैंकर से जुड़ी एक और गंभीर दुर्घटना दिसंबर 2022 में हुई, जब अफगानिस्तान के ऊंचाई वाले सालंग दर्रे में वाहन पलट गया और उसमें आग लग गई, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग झुलस गए।
About The Author
Related Posts
Latest News
