भाजपा की लहर से उड़ गई विपक्ष की रातों की नींद: मोदी

भाजपा की लहर से उड़ गई विपक्ष की रातों की नींद: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

केंद्रपाड़ा/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद भाजपा की लहर अब विरोधियों के लिए ललकार बन गई है और कांग्रेस एवं विपक्षी दलों की रातों की नींद उड़ गई है।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओडिशा के लोगों से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए दोनों हाथों से कमल के चुनाव चिह्न पर बटन दबाने का आग्रह किया।

उन्होंने दावा किया, ‘लहर नहीं ललकार है, फिर एक बाद मोदी सरकार है। मुझे 2014 में भी इतना प्यार, इतना स्नेह नहीं मिला था।’ उन्होंने दावा किया कि चुनाव के पहले दो चरणों में मिली प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि लोग अन्य पार्टियों के बजाए भाजपा को समर्थन दे रहे हैं।

मोदी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार के खिलाफ पिछले पांच साल में भ्रष्टाचार का एक आरोप भी नहीं लगा। झूठे आरोप लगाने वाले स्वयं कठघरे में खड़े हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मतदाता अब उन झूठे लोगों को सबक सिखा रहे हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अब सदमे में हैं। वे मुझे निशाना बनाने और भला-बुरा कहने के लिए नए बहाने खोजने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने लोगों से राज्य में भाजपा सरकार के लिए मतदान करने की अपील की, जो केंद्र के साथ मिलकर काम कर सके।

मोदी ने आरोप लगाया, ‘पटनायक नीत बीजद को केवल सत्ता हथियाने की चिंता है, विकास कभी उसकी प्राथमिकता की सूची में नहीं रहा। ओडिशा के लोग बीजद सरकार को अलविदा कहेंगे, वे राज्य में सत्ता में मौजूद नेताओं से समझदार है। नवीन बाबू, आपके जाने का समय आ गया है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download