कांग्रेस में घमासान के बीच राहुल ने गहलोत को दिया मिलने का समय, फिर कर दिया मुलाकात से इनकार

कांग्रेस में घमासान के बीच राहुल ने गहलोत को दिया मिलने का समय, फिर कर दिया मुलाकात से इनकार

अशोक गहलोत एवं राहुल गांधी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान बढ़ता जा रहा है। खासतौर से राजस्थान और मध्य प्रदेश से पार्टी के सफाए से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खफा हैं। कांग्रेस कार्यसमिति में हार के कारणों पर मंथन किया गया। वहीं, राहुल गांधी पार्टी के उन नेताओं से भी नाराज नजर आए जिन्होंने अपना जोर परिजनों को जिताने में लगा दिया और दूसरी सीटों पर कांग्रेस साफ हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी नाराजगी की वजह से राहुल गांधी ने सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी नहीं की। गहलोत को राहुल गांधी ने सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया था लेकिन बाद में यह कहते हुए मुलाकात से इनकार कर दिया कि वे पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलें।

जानकारी के अनुसार, इसके बाद अशोक गहलोत ने वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की। बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफों का दौर जारी है। अब तक शीला दीक्षित, सुनील जाखड़, राज बब्बर सहित कई नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा भेज चुके हैं। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल ने भी पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि समिति के सदस्यों ने इसे स्वीकार नहीं किया।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कई दिग्गज चुनाव हार गए। स्वयं राहुल गांधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील शिंदे, सुनील जाखड़, हरीश रावत जैसे कई बड़े चेहरे चुनाव हारे। पांच माह पहले ही राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आई कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार यहां जीत नहीं पाया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जोधपुर से हार गए।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download