फडणवीस ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से की मुलाकात
On
फडणवीस ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से की मुलाकात
नई दिल्ली/भाषा। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच जारी सियासी रस्साकशी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि फडणवीस पार्टी अध्यक्ष शाह से मिलने सोमवार सुबह यहां पहुंचे। मुलाकात शाह के आवास पर हुई। यह चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था। भाजपा ने 105 सीटें जीती थीं और शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही।मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध बना हुआ है। शिवसेना इस पद के लिए 50:50 का फॉर्मूला चाहती है लेकिन भाजपा इस पर तैयार नहीं है।
आधिकारिक तौर पर फडणवीस ने शाह से यह मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों को राहत पैकेज देने के लिए केंद्र से और मदद मांगने के लिए की है।
Tags: