2021 में प. बंगाल में सरकार बनाएगी भाजपा: राम माधव

2021 में प. बंगाल में सरकार बनाएगी भाजपा: राम माधव

भाजपा नेता राम माधव

गुवाहाटी/भाषा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को परास्त करेगी और वहां सरकार बनाएगी। माधव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता बंगाल में पार्टी के वोट आधार को मजबूत करने के लिए वहां काफी समय व्यतीत कर रहे हैं।

Dakshin Bharat at Google News
माधव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पश्चिम बंगाल में, हम अगले वर्ष होने वाला विधानसभा चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे हैं। गृहमंत्री स्वयं वहां काफी समय व्यतीत कर रहे हैं तथा अन्य वरिष्ठ नेता भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एक वर्ष के भीतर हम वहां जीतने की स्थिति में होंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हम ममता बनर्जी को परास्त करेंगे और पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाएंगे।’ उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि अगले वर्ष ही असम में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा नीत गठबंधन सत्ता में फिर से वापसी करेगा।

उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि असम में राजग सरकार अगले वर्ष होने वाले चुनाव में सत्ता में वापसी करेगी। हमने काफी काम किया है और (नरेंद्र) मोदीजी ने भी काफी काम किया है। हम असम में जीतने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।’

संशोधित नागरिकता कानून के असम में संभावित प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर माधव ने कहा कि भाजपा ने राज्य में सीएए को लेकर ‘गलत सूचना और अफवाहों’ से मुकाबले के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम चलाया है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘हमने हाल में डिब्रूगढ़ में एक बड़ी रैली आयोजित की थी। जिस तरह से लोग हमारे सामने प्रतिक्रिया जता रहे हैं, हमें नहीं लगता कि उनके दिमाग में सीएए को लेकर कोई भ्रम है…कांग्रेस देश और विदेश में एक दुष्प्रचार का प्रयास कर रही है।’

आगामी राज्यसभा चुनाव और असम में भाजपा की संभावनाओं के बारे में माधव ने कहा कि राजग के पास तीन खाली सीटों में से दो सीटें जीतने के लिए संख्याबल है और उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो तीन दिनों में की जाएगी।

इन खबरों पर कोई विस्तृत टिप्पणी किए बिना कि एक सीट भाजपा की सहयोगी बीपीएफ को दी जाएगी, उन्होंने कहा, ‘हमारे गठबंधन साझेदारों के साथ हमारी कुछ प्रतिबद्धताएं हैं। उन प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया जाएगा।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download