प. बंगाल: भाजपा नेता का आरोप- तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मेरे साथ मारपीट
प. बंगाल: भाजपा नेता का आरोप- तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मेरे साथ मारपीट
कोलकाता/भाषा। भाजपा के वरिष्ठ नेता सब्यसाची दत्ता पर सोमवार को उत्तरी 24 परगना के लेक टाउन इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से हमला किया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
भाजपा की राज्य इकाई के सचिव दत्ता पिछले साल अक्टूबर में टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। वे टीएमसी के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद भी उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था।सूत्रों के अनुसार, दत्ता हाल ही में कोविड-19 से उबरे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये लेक टाउन गए थे। दत्ता ने कहा, ‘लेक टाउन से लौटते समय टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मुझे गालियां दीं और मेरे साथ मारपीट भी की।’
उन्होंने कहा, ‘जब मेरे सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। उन्होंने मेरी कार में भी तोड़फोड़ की और खिड़की के शीशे तोड़ दिए।’
दत्ता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत की है। हालांकि टीएमसी नेतृत्व ने घटना में पार्टी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात को खारिज कर दिया है। मामले की जांच जारी है।