ओवैसी ने कहा, बकवास है ‘पद्मावत’ पर जाया न करें दो घंटे

ओवैसी ने कहा, बकवास है ‘पद्मावत’ पर जाया न करें दो घंटे

हैदराबाद। सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत पर कई राज्यों में लगी रोक हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन इस फिल्म को लेकर विरोध के स्वर थम नहीं रहे हैं्। अब इस विवाद में मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद प़डे हैं। उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को बकवास करार दिया है। साथ ही उन्होंने मुसलमानों से निवेदन किया है कि वो इस फिल्म को देखकर अपने दो घंटे बर्बाद न करें्। वारंगल शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से पद्मावत न देखने की अपील की। उन्होंने कहा इस फिल्म को देखना यानी वक्त और पैसे की बर्बादी करना है। ओवैसी ने कहा, यह फिल्म बकवास है। फिल्म देखने में अपना समय बर्बाद न करें। ओवैसी ने कहा पद्मावत एक मनहूस और गलीच फिल्म है। उन्होंने कहा, इस फिल्म को मत देखिए। भगवान ने आपको यह २ घंटे की फिल्म देखने के लिए नहीं बनाया है। उन्होंने आपको एक अच्छे जीवन के लिए और उस जीवन में अच्छे काम करने के लिए बनाया है, जिससे आपको सदियों तक याद रखा जाए्। संयोग से इस फिल्म की कहानी एक मुसलमान लेखक ने लिखी है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download