कोरोना से लड़ाई तेज कर रहा भारत, अब तक इतने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन

कोरोना से लड़ाई तेज कर रहा भारत, अब तक इतने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन

कोरोना से लड़ाई तेज कर रहा भारत, अब तक इतने लोगों को कोविड-19 वैक्सीन

प्रतीकात्मक चित्र। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई हर दिन के साथ तेज होती जा रही है। अब तक देश में कोविड-19 वैक्सीन खुराक के कुल आंकड़े ने 12.38 करोड़ को पार कर लिया है। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है।

Dakshin Bharat at Google News
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे तक मिले आंकड़े बताते हैं कि 18,37,373 सत्रों के माध्यम से कुल 12,38,52,566 वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। इनमें 91,36,134 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं यानी जिन्होंने पहली खुराक ली और 57,20,048 एचसीडब्ल्यू हैं, जिन्हें दूसरी खुराक दी गई है।

इसी प्रकार 1,12,63,909 एफएलडब्ल्यू ने (पहली खुराक) ली जबकि 55,32,396 ने एफएलडब्ल्यू (दूसरी खुराक) ली। इसी क्रम में 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक के लाभार्थी 4,59,05,265 और दूसरी खुराक के लाभार्थी 40,90,388 हैं।

आंकड़ों के अनुसार, 45 से 60 साल की आयु के पहली खुराक के लाभार्थी 4,10,66,462 और दूसरी खुराक के लाभार्थी 11,37,964 हैं। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 12 लाख से ज्यादा टीकाकरण किया गया है।

इससे पहले, 18 अप्रैल को टीकाकरण अभियान के 93वें दिन वैक्सीन की कुल 12,30,007 खुराकें दी गईं। इनमें 21,905 सत्रों में 9,40,725 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई। इसी प्रकार 2,89,282 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

देश में कोरोना के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों का 78.58 प्रतिशत महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान सहित दस राज्यों से है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download