आखिरकार शिकंजे में आई हनीप्रीत
आखिरकार शिकंजे में आई हनीप्रीत
पंचकूला। हरियाणा पुलिस ने एक महीने से अधिक समय तक लुका छिपी के बाद यौन शोषण मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की दत्तक पुत्री हनीप्रीत को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पंचकूला के पुलिस आयुक्त एएस चावला ने हनीप्रीत गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया है और राष्ट्रद्रोह तथा हिंसा भ़डकाने के मामलो में उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले ३९ दिनों तक अनेक राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को परेशान करती रही हनीप्रीत ने मंगलवार को एक निजी चैनल से बातचीत में देश की न्यायिक प्रणाली में विश्वास जताते हुए खुद को तथा ’’पापा’’ यानी डेरा प्रमुख को निर्दोष बताया था और अदालत में आत्मसमर्पण करने के संकेत दिया था। हनीप्रीत ने अपने और डेरा प्रमुख के बीच सम्बंधों को लेकर कहा था कि ये ’’बाप-बेटी’’ के सम्बंधों की तरह पाक साफ हैं।