राम जेठमलानी ही लड़ेंगे केजरीवाल का केस

राम जेठमलानी ही लड़ेंगे केजरीवाल का केस

नई दिल्ली। गत दिनों खबर आई थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम जेठमलानी को अपने वकील के काम से मुक्त कर दिया है। लेकिन इन खबरों के बीच दिल्ली सरकार नेे बयान दिया है कि यह खबर झूठी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने जेठमलानी को केस से नहीं हटाया है। दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि केजरीवाल ने मानहानि का केस ल़ड रहे जेठमलानी को हटा दिया है। इसके बाद अब मनीष सिसोदिया की ओर से सफाई पेश की गई है। ज्ञातव्य है कि देश के जाने-माने वकील रामजेठमलानी, केजरीवाल के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर किया गया मानहानि का केस ल़ड रहे हैं। इस मामले को लेकर पिछली सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने जेटली पर कोर्ट रूम के अंदर एक विवादित गंभीर टिप्पणी कर दी थी।खबर आई थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राम जेठमलानी को अपने वकील के काम से मुक्त कर दिया है जिस पर मनीष सिसोदिया की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है। दरअसल, अरुण जेटली की मानहानि के एक मामले में अरविंद केजरीवाल बुरी तरह फंसे हुए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनपर मुकदमा पहले से चल रहा था, मगर पिछले सप्ताह जेटली ने केजरीवाल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करा दिया। अरुण जेटली ने मानहानि मामले में नया केस केजरीवाल के वकील रामजेठमलानी द्वारा की गई एक विवादास्पद टिप्पणी के बाद दर्ज कराया है। इस मानहानि केस में जेटली ने १० करो़ड रुपये की मांग की है। जेटली ने दिसंबर २०१५ में अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढ़ा सहित छह आप नेताओं पर मानहानि का केस दर्ज कराया था, वह चल रहा है। आप नेताओं ने जेटली पर आरोप लगाया था कि जेटली ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के १३ साल के कार्यकाल में कई वित्तीय ग़डबि़डयां कीं।१७ मई, २०१७ को कोर्ट में मुख्यमंत्री केजरीवाल की तरफ से केस ल़ड रहे वकील राम जेठमलानी ने जिरह के दौरान कहा, अरुण जेटली बदमाश हैं और ये मैं दिखाऊंगा। जेठमलानी के इन शब्दों के बाद अरुण जेटली ने इसपर क़डा विरोध जताया और मानहानि की कीमत ब़ढाने की चेतावनी भी दी। इस दौरान जेटली ने कहा कि आप निजी जिंदगी को लेकर हमले कर रहे हैं ये ठीक नहीं है। इस शब्द से जेटली गुस्से में आ गए और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कोर्ट को सुनवाई भी स्थगित करनी प़डी। सफाई में जेठमलानी ने कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल केजरीवाल के कहने पर इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद जेटली ने एक और मानहानि मुकदमा केजरीवाल पर ज़ड दिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download