अय्यर-सिब्बल के बयानों से गुजरात में राहुल की कोशिशों को धक्का लगा : मोइली
अय्यर-सिब्बल के बयानों से गुजरात में राहुल की कोशिशों को धक्का लगा : मोइली
हैदराबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान मणिशंकर अय्यर और कपिल सिब्बल के विवादास्पद बयानों के चलते राहुल गांधी की कोशिशों को धक्का लगा। कांग्रेस वह हासिल नहीं कर पाई, जिसकी वह हकदार थी। बता दें कि अय्यर ने नरेंद्र मोदी को नीच व्यक्ति बताया था, वहीं सिब्बल ने अयोध्या मामले की सुनवाई २०१९ के बाद करने की मांग अदालत से की थी। उनका कहना था कि राममंदिर पर सुनवाई अभी हुई तो आने वाला लोकसभा चुनाव प्रभावित हो सकता है। मोइली ने कहा कि वर्ष २०१९ के लोकसभा चुनाव में राहुल प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का विकल्प हो सकते हैं्। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात के लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल करने की कोशिश की। राजनीतिक पार्टियों को जुमलेबाजी कर चुनाव जीतने की कोशिश नहीं करनी चाहिए्। वहीं, नीच शब्द का उल्लेख करते हुए मोइली ने कहा, मणिशंकर अय्यर जैसे हमारे नेताओं को मोदी के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए्। मुझे लगता है कि मोदी ने अय्यर के बयान को कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल किया। हमें सावधान रहना चाहिए्। सिब्बल को भी राम जन्मभूमि मामले की सुनवाई २०१९ के बाद कराने वाली बात कहने की जरूरत नहीं थी। पार्टी की तरफ से वे इस तरह के बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं्। मोइली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कुछ बयानों पर आपत्ति जताई। उन्होंने ध्यान दिलाया, अपनी रैलियों में मोदी ने कहा कि मणिशंकर अय्यर जब पाकिस्तान गए तो उन्होंने मुझे मारने के लिए सुपारी दी। गुजरात में मुझे हराने के लिए पाकिस्तान काम कर रहा है। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग को इस तरह के बयानों को गंभीरता लेना चाहिए।