जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में मतदान केंद्र पर भारी पथराव, उम्मीदवार घायल

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में मतदान केंद्र पर भारी पथराव, उम्मीदवार घायल

stone pelting file pic

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान सोमवार को बांदीपोरा के एक मतदान केंद्र पर भारी पथराव हुआ। उपद्रवियों ने पथराव कर मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, यह घटना डाचीगाम इलाके में हुई है। इससे एक उम्मीदवार घायल हो गया। इसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो गया।

Dakshin Bharat at Google News
विभिन्न आतंकी संगठन इन चुनावों को बाधित करने के लिए पहले ही धमकियां दे चुके हैं। सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षाबल विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। बांदीपोरा में सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया सुचारु ढंग से शुरू हुई। इसके बाद उपद्रवी तत्वों ने मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश की। करीब 11 बजे उन्होंने डाचीगाम के एक मतदान केंद्र पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

​इस स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की। उन्होंने आंसू गैस के गोले दागे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया। उस समय उम्मीदवार आदिल अली बुहरू मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे। वे स्थानीय वार्ड नं. 15 से चुनाव मैदान में हैं। उन्हें पथराव में चोटें आईं, जिससे वे घायल हो गए।

उन्हें सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रशासन ने बताया है कि आदिल अली की हालत स्थिर है। ऐहतियात के तौर पर डाचीगाम और अन्य इलाकों में और सुरक्षाबल लगाया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 13 साल बाद निकाय चुनाव हो रहे हैं।

इन चुनावों में सुबह 11 बजे तक विभिन्न स्थानों पर मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा: अनंतनाग-5%, बडगाम-3%, बांदीपोरा-2%, बारामुला-3%, जम्मू-34%, कारगिल-33%, कुपवाड़ा -18%, लेह-26%, पुंछ-47%, राजौरी-55% और श्रीनगर-3.50% ।

ये भी पढ़िए:
– छात्रों का आरोप: स्कूल में नहीं बोलने दिया जाता ‘वंदेमातरम’, शिक्षक करते हैं पिटाई
– धूमिल हो रही विपक्ष के महागठबंधन की आस, अब बोले केजरीवाल- कांग्रेस को मत देना वोट
– लड़कियों के स्कूल की दीवार पर लिखता था अभद्र बातें, विरोध करने पर की छेड़छाड़, डंडों से पीटा
– एस-400 सौदे के बाद अमेरिकी प्रतिबंधों पर बोले सेना प्रमुख- ‘स्वतंत्र नीति पर चलता है भारत’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download