मुंबई: स्पाइसजेट का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

मुंबई: स्पाइसजेट का विमान रनवे पर फिसला, कोई हताहत नहीं

स्पाइसजेट का यह विमान रनवे पर फिसला। तस्वीर: एएनआई

नई दिल्ली/भाषा। मुंबई में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जयपुर से आ रहा स्पाइसजेट का एक विमान मुंबई हवाईअड्डे के मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Dakshin Bharat at Google News
घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब पौने बारह बजे हुई, जब जयपुर से मुंबई आ रहा स्पाइसजेट का विमान एसजी6237 मुख्य रनवे से फिसलते हुए उससे नीचे उतर गया था।

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मुख्य रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। फिलहाल हवाई अड्डे के ‘सेकेंडरी रनवे’ से विमानों का परिचालन जारी है। सूत्रों ने बताया कि घटना के कारण कई उड़ानों को अहमदाबाद और बेंगलूरु भेजा गया है।

सियोल से आ रहे कोरियन एअर के विमान केई655 को अहमदाबाद, फ्रैंकफुर्त से आ रहे लुफ्थांसा के विमान एलएच756 और बैंकॉक से आ रहे एअर इंडिया के विमान एआई331 के मार्गों को भी अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download