जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले में आतंकी हमला, 3 सुरक्षाकर्मी शहीद
On
जम्मू-कश्मीर: बारामूला जिले में आतंकी हमला, 3 सुरक्षाकर्मी शहीद
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आतंकियों ने सोमवार सुबह सुरक्षा बलों पर हमला किया जिसमेंं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के क्रीरी इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों ने हमला किया। सुरक्षाकर्मी गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बता दें कि कश्मीर में पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले, 14 अगस्त को श्रीनगर के नौगाम इलाके में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए और एक अन्य घायल हो गया था।
Tags: