कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी, वो हमें मंजूर नहीं: पायलट समर्थक विधायक

कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी, वो हमें मंजूर नहीं: पायलट समर्थक विधायक

कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी, वो हमें मंजूर नहीं: पायलट समर्थक विधायक

लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर

जयपुर/भाषा। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने पायलट गुट की ताकत दिखाने के लिए सोमवार को कांग्रेस विधायकों का एक लघु वीडियो जारी किया।

Dakshin Bharat at Google News
दस सेकंड के इस वीडियो को पायलट के प्रवक्ता ने अधिकारिक वॉट्सऐप ग्रुप में जारी किया जिसमें लगभग 16 विधायक एक घेरे में बैठे हुए हैं। इसके अलावा छह अन्य लोग भी वीडियो में मौजूद हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। वीडियो में पायलट नहीं दिखाई दिए।

इंद्रराज गुर्जर, मुकेश भाकर, हरीश मीणा सहित कुछ विधायकों को देखा जा सकता था। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने ट्वीट मे लिखा ‘परिवार’ के साथ वीडियो।

लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर ने ट्वीट किया, ‘जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है। उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है। कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download