राजस्थान: परिवार के 4 सदस्य कमरों में लटके पाए गए
On
राजस्थान: परिवार के 4 सदस्य कमरों में लटके पाए गए
जयपुर/भाषा। जयपुर के कानौता थाना क्षेत्र के जामडोली इलाके में शनिवार को एक परिवार के चार सदस्य अलग-अलग कमरों में लटके पाए गए। पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
उन्होंने बताया कि यशवंत सोनी, ममता सोनी और उनके दो बेटे भारत और अजीत शनिवार सुबह मकान के अलगएअलग कमरों में लटके पाए गए। मामले का पता उस समय चला जब यशवंत सोनी का भाई सुबह उनके घर गया।पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि उनका किसी से आर्थिक विवाद चल रहा था जिसके कारण वे मानसिक दबाव में थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Tags: