गुजरात में चक्रवात के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए तैयार रहें कांग्रेस कार्यकर्ता: राहुल
On
गुजरात में चक्रवात के मद्देनजर लोगों की मदद के लिए तैयार रहें कांग्रेस कार्यकर्ता: राहुल
नई दिल्ली/भाषा। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ के गुजरात के तट पर दस्तक देने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की मदद के लिए कमर कस लें।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, चक्रवात ‘वायु’ गुजरात तट के करीब पहुंचने वाला है। मैं गुजरात के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इसके रास्ते में आने वाले सभी क्षेत्रों में मदद के लिए तैयार रहें।उन्होंने कहा, मैं चक्रवात से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
मौसम विभाग के अनुसार ‘वायु’ के 13 जून को तड़के गुजरात तट पर पहुंचने की आशंका है। इससे गुजरात के तटीय जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
Tags: