श्रीलंका में फिर आतंकी हमले की खुफिया सूचना

श्रीलंका में फिर आतंकी हमले की खुफिया सूचना

घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षा बलों के जवान

कोलंबो/भाषा। ईस्टर बम धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले चरमपंथी संगठन द्वारा शुक्रवार की नमाज के दौरान एक हमले की योजना के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद श्रीलंका की कुछ मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्थानीय चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्य समझे जा रहे नौ आत्मघाती हमलावरों ने बीते रविवार को तीन गिरिजाघरों और तीन लग्जरी होटलों में सिलसिलेवार धमाके किए थे, जिनमें 359 लोग मारे गए थे।

Dakshin Bharat at Google News
पुलिस महानिरीक्षक पुजित जयसूर्या की ओर से डीआईजी प्रियंथा जयकोडी द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में यह चेतावनी दी गई है कि ईस्टर धमाकों को अंजाम देने वाला संगठन शुक्रवार की नमाज के दौरान हमले की योजना बना रहा है। टाइम्स ऑनलाइन ने यह खबर दी। पत्र में कहा गया है कि औलिया मस्जिदें इन हमलों का संभावित निशाना हो सकती है।

जयकोडी ने कहा, इन संभावित हमलों के मद्देनजर सभी मस्जिदों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा कारणों को लेकर मुस्लिम धार्मिक मामलों के मंत्री अब्दुल हलीम ने समुदाय के लोगों से शुक्रवार की नमाज के लिए जमा होने से बचने को कहा है। इस बीच, एएफपी की खबर के मुताबिक पश्चिम श्रीलंका में सैकड़ों मुस्लिम शरणार्थियों ने मस्जिदों और एक पुलिस थाना में पनाह ली है। वे लोग ईस्टर बम धमाकों के बाद धमकियों का सामना कर रहे हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक भूस्वामियों ने नेगोम्बो में बसे सैकड़ों अहमदी मुसलमानों को बेघर कर दिया। श्रीलंकाई मानवाधिकार संगठन इंफार्म के कार्यकर्ता रूकी फर्नांडो ने संवाददाताओं को बताया कि आज शरणार्थी श्रीलंका में एक बार फिर से शरणार्थी बन गए हैं। उन्हें दूसरी बार विस्थापित किया गया है। ये शरणार्थी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, यमन और ईरान से आए थे। फर्नांडो ने संवाददाताओं को बताया कि करीब 700 शरणार्थियों ने नेगोम्बो की एक मस्जिद में शरण ले रखी है। हालांकि, इस आंकड़े का सत्यापन नहीं किया गया है।

देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download