गुमनामी बाबा ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? फिर गहराया रहस्य

गुमनामी बाबा ही थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस? फिर गहराया रहस्य

नेताजी सुभाष चंद्र बोस

कोलकाता/भाषा। गुमनामी बाबा की वास्तविक पहचान को लेकर रहस्य और गहरा गया है। सीएफएसएल कोलकाता ने कहा है कि उसके पास उनके दांत का इलेक्ट्रोफेरोग्राम उपलब्ध नहीं है।

Dakshin Bharat at Google News
एक इलेक्ट्रोफेरोग्राम उस आंकड़े का क्रम दर्शाता है जो स्वचालित डीएनए क्रमावली मशीन द्वारा तैयार किया जाता है और इसका इस्तेमाल वंशावली डीएनए परीक्षण से नतीजे हासिल करने के लिए किया जाता है।

नेताजी के बारे में सायक सेन द्वारा दायर आरटीआई के जवाब में सीएफएसएल के मुख्य जन सूचना अधिकारी बीपी मिश्रा ने कहा, इस मामले की इलेक्ट्रोफेरोग्राम रिपोर्ट सीएफएसएल कोलकाता के पास उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने चार फरवरी, 2020 को दायर जवाब में कहा, अगर कोई अपील हो तो वह इस संदर्भ में यह पत्र मिलने के 30 दिनों के अंदर सीएफएसएल कोलकाता के निदेशक, अपीली प्राधिकार के समक्ष की जा सकती है।

नेताजी की रहस्यमयी मौत के मामले की जांच कर रहे विष्णु सहाय आयोग ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (सीएसएफएल) कोलकाता की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि गुमनामी बाबा बोस नहीं थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download