मैनचेस्टर हमले में किसी भारतीय हताहत नहीं : सुषमा
On
मैनचेस्टर हमले में किसी भारतीय हताहत नहीं : सुषमा
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं है। हम हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं। मैनचेस्टर हमले को भयावह करार देते हुए विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने ट्वीट किया, ब्रिटेन के दुख में बराबर का साझीदार हूं। मैनचेस्टर हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस विश्लेषण की पुष्टि करता है कि आतंकवाद द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे ब़डा खतरा है। अकबर ने कहा, बगैर किसी अगर-मगर के हमें इस बुराई का मुकाबला करना होगा: आतंकवादी और उन्हें पनाह देने वाले बराबर के दोषी हैं।
Tags: