एसी में रहतीं हैं मां काली, बंद होते ही मूर्ति को आ जाता है पसीना

एसी में रहतीं हैं मां काली, बंद होते ही मूर्ति को आ जाता है पसीना

ज हम आपको एक ऐसी अजीब खबर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में प़ढकर आपको विश्वास नहीं होगा। जबलपुर शहर में लगभग ६०० साल पहले काली की भव्य प्रतिमा को गोंडवाना साम्राज्य के दौरान स्थापित किया गया था। कहते हैं तब से ही माता की प्रतिमा को जरा सी भी गर्मी सहन नहीं होती और मूर्ति को पसीने आने लगते हैं। समय के साथ ही मंदिर में एसी लगवाए गए ताकि माता को गर्मी न लगे। इस वजह से मंदिर में हमेशा एसी चलता रहता है। कभी कभी तकनीकी कारणों की वजह से एसी नहीं चलता या फर बिजली जाते ही मूर्ति से निकलते पसीने को साफ साफ देखा जा सकता हैं।काली माता के पसीने निकलने के कारणों पर अनेक बार खोज भी की गई है लेकिन विज्ञान के पास भी इस सवाल का कोई जवाब नहीं है।कई बार आंखों के सामने कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होता। ऐसा ही कुछ लोगों के साथ तब हुआ जब एक मंदिर में एसी बंद होते ही काली माता को पसीना आने लगा। ये कोई पहला मौका नहीं था बल्कि एसी के बंद होते ही काली मां को बार बार पसीना आता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download