मैं नरेंद्रभाई की तरह नहीं, इंसान हूं, गलती करता हूं : राहुल

मैं नरेंद्रभाई की तरह नहीं, इंसान हूं, गलती करता हूं : राहुल

नई दिल्ली। महंगाई संबंधी गलत आंक़डे पेश करने लिए भारतीय जनता पार्टी के निशाना पर आये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह नहीं है ,बल्कि एक आम आदमी हैं और गलती करते हैं। गांधी ने भाजपा की आलोचना का जवाब देते हुए ट्विटर पर कहा कि भाजपा को उनकी गलतियों का उल्लेख करते रहना चाहिए। इससे उन्हें सुधार करने में मदद मिलती हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह मेरे सभी भाजपाई मित्रों के लिए मैं नरेंद्रभाई के जैसा नहीं, एक इंसान हूं। हम ब़डी गलतियां करते हैं। इससे जीवन रोचक बनता है। गलती का उल्लेख करने के लिए धन्यवाद। कृपया इसे जारी रखें। इससे वास्तव में मुझे सुधार करने में मदद मिलती है। आप सबको प्यार।‘ गुजरात के सोमनाथ मंदिर में प्रवेश लिए गैर हिन्दू रजिस्टर में नाम लिखने और ट्विटर पर महंगाई संबंधी गलत आंक़डे पेश करने के लिए भाजपा ने गांधी की क़डी आलोचना की है।गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में नौ दिसंबर को ८९ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार शुक्रवार को शाम पांच बजे थम जाएगा। भाजपा के प्रचार की मुख्य कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही संभाल रखी है जबकि कांग्रेस के सबसे ब़डे प्रचारक राहुल गांधी हैं। प्रचार के अंतिम दौर में तूफान ओखी के असर से खराब हुए मौसम ने खलल डाला और बुधवार को तथा गुरुवार को कई चुनावी सभाएं नहीं हो सकीं। राहुल गांधी का भी दौरा रद्द करना प़डा। चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर संपर्क में जुट जाएंगे। पहले चरण में दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के १९ जिलों में चुनाव होना है। इसके लिए ५७ महिलाओं समेत कुल ९७७ उम्मीदवार मैदान में हैं। सत्तारूढ भाजपा ने सभी ८९ सीटों पर जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने ८७ सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। बसपा ने ६४, सपा ने चार, वाघेला के जन विकल्प मोर्चा ने ४८, आप ने २१, जदयू ने १४, राकांपा ने ३० और शिवसेना ने २५ प्रत्याशी उतारे हैं। ४४३ निर्दलीय हैं। पहले चरण में प्रमुख चेहरों में राजकोट पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री रूपाणी, भावनगर पश्चिम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, पोरबंदर से भाजपा के बाबू बोखिरिया तथा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया तथा मांडवी से कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल शामिल हैं। कुल १८२ सीटों वाली विधानसभा की शेष ९३ सीटों (उत्तर और मध्य गुजरात के १४ जिलों की) पर दूसरे और अंतिम चरण में १४ दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना १८ दिसंबर को होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download